देवरी-: (सुरेन्द्रकुमार खोब्रागडे) 13 अक्तूबर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, गैस लीक होने के डर से पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं टेक्निकल टीम पहुँची मौके पर……. नेशनल हाइवे पर मुरदोली घाट पर हुई वारदात, स्थिति पर काबु।
आज नागपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर देवरी के समीप मुरदोली घाट पर एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन दुर्घटना में कोई अप्रिय घटना नही हुई।जिला आपदा विभाग से मिली जानकारी के आधार पर घटना स्थल पर देवरी शहर से फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस विभाग की टीम पहुँच गई है तथा रेस्क्यू आपरेशन जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एलपीजी टैंकर से हल्की गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे फायर बिर्गेड टीम को अलर्ट किया गया है। तत्काल में रायपुर इंडियन ऑयल कंपनी की टेक्निकल टीम मौके पर पहुँच गई है। नागपुर से भी टेक्निकल टीम देवरी के लिए रवाना हो गई है।
