Published:

 पूर्व मंत्री परिणय फुके ने निभाया वादा, पुलिस पाटिलों को अब मिलेगा 15 हजार रुपए मानधन

मंत्रीमंडल में हुआ निर्णय, फुके ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का माना आभार..

मुंबई/गोंदिया-: 11 मार्च को म.रा. गाव कामगार पोलिस पाटिल संघ गोंदिया जिला द्वारा डॉ. आंबेडकर भवन क्रीड़ा संकुल रोड, मरारटोली गोंदिया में जिलास्तरीय कार्यशाला, सम्मेलन व वरिष्ठ सेवानिवृत्त पोलिस पाटिलों का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां बतौर राज्य के पूर्व मंत्री एवं जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री श्री फुके ने गोंदिया और भंडारा जिले के संघ को 25-25 लाख रुपये के पुलिस पाटिल भवन निर्माण हेतु निधि देने की घोषणा की थी और इस बात से भी आश्वस्त किया करवाया था कि जल्द ही वे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर पुलिस पाटिलों के मानधन में 15 हजार की बढ़ोत्तरी करने की मांग रखेंगे. डॉ. फुके ने गोंदिया से जाते ही डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस से वार्तालाप कर पुलिस पाटिलों की योग्य मांगो से उन्हें अवगत कराया एवं मानधन में बढ़ोत्तरी की मांग की थी पश्चात
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने डॉ. परिणय फुके की इस मांग को सकारात्मकता से लेते हुवे 6500 रुपये से मानधन बढाकर 15 हजार करने की सहमति दर्शायी. आज 13 मार्च को मुम्बई मंत्रालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लेकर पोलिस पाटिलों के मानधन में 8500 रुपये की बढ़ोत्तरी कर पुलिस पाटिलों का मानधन 15 हजार रुपये करने का कार्य किया है.
गौरतलब है कि वर्ष 2019 के पूर्व पुलिस पाटिलों का मानधन मात्र 3000 रुपये था, वर्ष 2019 में तत्कालीन गोंदिया जिले के पालकमंत्री रहे डॉ. परिणय फुके से पुलिस पाटील संगठना ने मानधन बढ़ोत्तरी की मांग की गई थी तब भी श्री फुके ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भेंट कर मानधन में बढ़ोतरी की मांग रखकर पुलिस पाटिलों का मानधन 3 हजार से साढ़े 6 हजार करने का कार्य किया था यह उल्लेखनीय है.
अब पुनः पांच साल बाद मानधन बढ़ोत्तरी की मांग उठने पर डॉ. फुके ने पुलिस पाटिलों को वचन देकर इसकी पूर्ति करने का कार्य कर उन्हें बड़ी राहत देने का कार्य किया है. पुलिस पाटील संगठनाओं ने सरकार द्वारा मानधन में फिर एकबार बढ़ोत्तरी कर मानधन 15 हजार करने का शासन निर्णय जारी करने पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अपने शब्दों पर तटस्थ रहने वाले पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके का अभिनंदन और आभार मानकर खुशी जाहीर की है.

Elgar Live News
Author: Elgar Live News

Leave a Comment

Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post:  पूर्व मंत्री परिणय फुके ने निभाया वादा, पुलिस पाटिलों को अब मिलेगा 15 हजार रुपए मानधन, ID: 29668

Ad: MM LIGHTTING (2543)





Find solutions in the manual

आपले राशी भविष्य

नवराष्ट्र कौल

[democracy id="2"]

थेट क्रिकेट स्कोअर