दि.14/05/2023 रोज रविवार विधानसभा शिवसेना * उध्दव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे *जिल्हा प्रमुख शैलेश जायसवाल इनके उपस्थित में शिवसेना की आढावा बैठक ली गई जिसमे संगठन के सभी पदाधिकारीयो के समकक्ष आढावा बैठक सभा संपन्न हुई दिनांक 14/05/2023 रविवार को दोहपर 1 बजे नगर परिषद ह़ॉल मे रखी गई थी सभा मे अतःआपके व्दारा किए गये कार्य का लेखी अहवाल लिया गया एवं संगठण केैसे बढाया जाए*गाव जहा शाखा*इस उदेशिय को लेकर कार्यक्रम किया गया ओर आने वाले चुनाव में नगर परिषद चुनाव में शिवसेना पुरी ताकत के साथ पुरी सिटो पर चुनाव लडाएगी एैसा विधानसभा प्रमुख इन्होने ने अपने भाषण में कहा,जिल्हा प्रमुख ने कहा की संगठन को एक साथ मिलकर बनाया जाए,जिसमे कई नियुक्ति या भी हुई जिसमें जिल्हा महिला संगठिका के पद पर श्रीमती हेमलता चौहान इन्हें पद दिया गया डॉक्टर साठवने जी इन्हें भी जिल्हा संगठक पद,पर नियुक्त किया गया.
जिसमे जिल्हा प्रमुख शैलेश जायसवाल, उपजिला प्रमुख राजू हेडाऊ सोहन श्रिसागंर , जिला समन्वयक सुनील लांजेवार, जिला संगठक, विधानसभा प्रमुख लाला साहू,युवासेना जिल्हा प्रमुख,उपजिला संगठक, तालुका प्रमुख किशोर कावड़े, सुनील मिश्रा,शहर प्रमुख विकास शर्मा , जीतू पटले,राजा भाटिया ,उपशहर कमलेश अग्रवाल,संजू बारिया,धंनु शिवनकर,,उपतालुका प्रमुख,विजय नगपुरे, तालुका संगठक, विधानसभा समन्वयक, तालुका समन्वयक , शाखा प्रमुख, महिला आघाड़ी, युवासेना, व आजी माजी शाखा प्रमुख आनंद डोये, मनीराम फुंडे, बाबा राहंगडाले,घनस्याम सोनवणे, पदाधिकारीगण व अंगीकृत संगठन के सभी पदाधिकारी
विधानसभा प्रमुख लाला साहू इनके नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन हुआ हरिहर पाथोडे आमगांव
