सालेकसाः- तेलंगाना पैटर्न लेकर महाराष्ट्र में एन्ट्री करने वाले भारत राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की कार्यशैली को देखकर महाराष्ट्र में गुलाबी तूफ़ान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर गोंदिया जिल्हे के सालेकसा मे एनसीपी शहर अध्यक्ष एव विभिन्न संगठनों में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता बाजीराव तरोने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में पक्ष प्रवेश किया l इस समय भारत राष्ट्र समितीच के पूर्व विदर्भ समन्वयक ज्ञानेश वाकुडकर, जिल्हा समन्वयक प्रदीप दुबे, आमगाव विधानसभा समन्वयक ब्रजभुषण बैस, माजी जिल्हा परिषद सदस्य राजू चांदेवार, मोरगाव अर्जुनी समन्वयक रमेश सिलेवार एव उपस्थित पदाधिकारीयोने गमछा पहनाकर, गुलदस्ता देकर स्वागत किया l इस प्रवेश मे बाजीराव तरोने के साथ मनसे के तालुका उपाध्यक्ष ध्रुव हुकरे, भाजप के कार्यकर्ता तामेश बिसेन,डिग्गीराम ठाकरे, दिनेश तांडेकर, नरेंद्र येड़े, चमरूलाल सोनवाने, लक्ष्मण बागडे, चैतराम कोहरे,संघर्ष चालक मालक संघ के तालुका अध्यक्ष सुरेश कुंभरे, सचिव मुकेश मेहरे, सह सचिव मूलचंद कथलेवार, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुकड़ीबुरे, झनक नागपुरे गोपाल परसमोड़े, पत्रकार रवि सोनवाने, जगदीश मडावी,अंकुश सूर्यवंशी, विनायक साखरे,ललित कीरसान, अक्षय भलावी , हिरालाल घरत, संजय वडगाये, शिव लिल्हारे, मुलचंद लिल्हारे, भागचंद लिल्हारे, लोकमत सखी ता.संयोजिका एवं कवित्री किरणताई मोरे , सीमा बैस, कुंता कथलेवार, दुर्गा पटले, मंजू कुंभरे, राजेश्री राउत, उषा टेंभरे, नगर पंचायत कामगार संघटना से कुंवर साखरे, रवि मानकर, परमेश्वर मंडलवार, महेश तुमडाम, मनीष तिराले, रमेश मलगाम, कमलेश पंधरे, गौरव तिडके, आकाश भसमोटे, विक्की भोयर, विशाल साखरे, जयस साखरे, संकेत साखरे, अनीता राऊत, प्रमिला कटरे, उषा,पुष्पा भसमोटे, वनिता चावके ने प्रवेश लिया।
Ad debug output
The ad is displayed on the page
current post: अनेक कार्यकर्ताओं के साथ बाजीराव तरोने का बीआरएस में प्रवेश, ID: 28628
Ad: MM LIGHTTING (2543)
Find solutions in the manual
The ad is displayed on the page
current post: अनेक कार्यकर्ताओं के साथ बाजीराव तरोने का बीआरएस में प्रवेश, ID: 28628
Ad: MM LIGHTTING (2543)
Find solutions in the manual
आपले राशी भविष्य
नवराष्ट्र कौल
[democracy id="2"]