सालेकसाः-(बाजीराव तरोणे) सालेकसा तहसील के नान्व्हा-घोन्सी मार्ग पर जिस मार्ग से नानव्हा-घोन्सी परीसर के धानोली बोदलबोडी,दरबडा,गरूटोला,बिझली एव आगे जाकर सालेकसा निकलने मार्ग पर घोन्सी के घोन्सी पुल करीब 30 साल पहले कुआढास नाले पर बनाया गया पुल छात्र, किसान, नागरिक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पुल यह पुल पिछले 2017 से पुरी तरह जर्जर हो गया पुल के हालत इतनी खराब हो चुकी है इस पुल से यातायात तुरंत बंद कर देनी चाहिए एव पुल को नया बनाने की जरूरत भी है कितु इस मार्ग के लिए नान्व्हा,घोन्सी परीसर के सैकडो छात्र, किसान, नागरिक हेतु कोई दुसरा पर्यायी मार्ग नही होने से पुल को श्रमदान से सुधार कर जैसेतैसे उपयोग मे लाया जा रहा है अब ऐन बारिश के समय पुल पर बडे बडे गढ्ढे पड गये कितु अनेक किसानो को छात्र नागरिक को अपने आवश्यक कामो हेतु इस पुल को पार कर दुसरीतरफ जाना पड रहा है किसान तो सबसे ज्यादा परेशान है कई किसानो का खेत पुल के दुसरीतरफ गाव मे है ऐसे अब इस पुल ना ट्रॅक्टर जा पा ना ही बैलगाडी कुआढास नाले मे पाणी भरा हुआ है ऐसे मे खेती के काम हेतु खेत कैसे पोहचे यह प्रश्न किसानो के सामने खडा हो गया है नये पुल के निर्माण के माग को लेकर कई बार आमदार, खासदार, मंत्री एव प्रशासन को निवेदन सौपकर भी नये पुल के निर्माण को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाही नही हुई है अब जब ऐन बारिश मे एकबार पुल मरम्मत ग्रामपंचायत नानव्हा के सरपंच गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व मे श्रमदान से किया गया कितु लगातार आ रही बारिश से फिर पुल मे बडे बडे गढ्ढे हो गये जिससे पुल पर किसी प्रकार का वाहन जा ही नही सक रहा है पुल पर से यात्रा जानलेवा हो गई है ऐसे मे पुल के मरम्मत को लेकर ग्रामपंचायत नानव्हा के सरपंच गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व मे नागरिको ने जिप लोकनिर्माण विभाग से बात की तो उन्होने जवाब दिया की यह मार्ग मुख्यमंत्री ग्रामसडक योजनेअंतर्गत है आप उनसे बात करे तब मुख्यमंत्री ग्रामसडक योजना विभाग से बात की गई तो उन्होने कहा की हम नया मार्ग नया पुल बनाते है पुल की मरम्मत नही करते कितु ऐन बारिश मे नया पुल तो बनने से रहा ऐसे मे पुल की मरम्मत की जाये बारिश के समय इस पुल का उपयोग कर छात्र किसान नागरिक अपने रोज के काम निपटा सकते कितु दोनो ही विभाग ने पुल की मरम्मत को लेकर हाथ खडे करने से अब नागरिक सवाल कर रहे की अब बताओ साहेब हम कहा जाये
Ad debug output
The ad is displayed on the page
current post: अब आप ही बताओ साहेब हम किसके पास जाये घोन्सी पुल हुआ पुरी तरह खराब, ID: 28692
Ad: MM LIGHTTING (2543)
Find solutions in the manual
The ad is displayed on the page
current post: अब आप ही बताओ साहेब हम किसके पास जाये घोन्सी पुल हुआ पुरी तरह खराब, ID: 28692
Ad: MM LIGHTTING (2543)
Find solutions in the manual
आपले राशी भविष्य
नवराष्ट्र कौल
[democracy id="2"]