भंडाराः- (कन्हैया क्षीरसागर) एक शख्सियत ऐसि भी जिसने समाजसेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया
!जिते जिते रक्तदान जाते जाते नेत्रदान! भंडारा:-एक ऐसा व्यक्ती जो किसी पहचान के मोहताज नही जिसने अपने काबिलियत पर अपनि खुद की पहचान बनाई आज हम बात करेंगे जिसने महाराष्ट्र राज्य के भंडारे जिल्हे के एक छोटेसे टाकळी गाव मे जन्म लिया जिसने अपने जीवन काल मे 81 बार रक्तदान किया इनका सन्मान महाराष्ट्र के राज्यपाल के हस्ते किया गया प्रफुल पटेल, नाना पटोले, भंडारा के जिल्हाधिकारी, गोंदिया के जिल्हाधिकारी, इस एरिया के आमदार, खासदार,जिल्हा युवा पुरस्कार ने सन्मानपत्र देकर सन्मान किया
साक्षात्कार के शब्द:- प्रीतम राजाभोज ने साक्षात्कार मे बताया की पुरे भारत देश मे रक्त की कमी हर जगह होती है क्यूकी रक्त कि कोई फॅक्टरी नहि होति है और नाही किसी कंपनी मे रक्त बनाया जाता है रक्त सिर्फ मानव के शरीर मे ही बनता है और हम रक्तदान करके मानव सेवा मे अपना अमूल्य योगदान दे सकते है!
विदर्भ मे हर जगा कॅम्प ऑर्गनाइज करी रेड क्रॉस सोसायटी भंडारा,कलार समाज, मारवाडी, गुजराती,जैन समाज, सिंधी समाज,पंजाबी समाज लांयन्स क्लब,भंडारा गोंदिया के जरीये रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया!अभी तक पुरे महाराष्ट्र मे रक्तदान मे दुसरा क्रमांक लगता है प्रीतम राजाभोज के प्रयासो से अभी तक जागरुकता अभियान मे 10,000 से ज्यादा डोनर तयार हो चुके है! 100 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किया, सिकल सेल, थैलेसिमिया के मरीजों को लिऐ नियमित रूप से रक्तदान करते हैं
जिवन परिचय:– प्रीतम राजाभोज एलआयसी और हेल्थ इन्शुरन्स मे प्रतिनिधी के पद पर कार्यरत है!
इनके साथ इनकी इनकि जीवन संगिनी शालिनी राजाभोज महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत इनके मार्गदर्शन कर कमलो पर चलते हुए अभी तक 26 बार रक्तदान कर चुकी है इनका एक बेटा पुलकित राजाभोज भी इसी पथ पर चलने के लिए तयार है!
Ad debug output
The ad is displayed on the page
current post: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से सम्मानित रक्तदाता:-प्रीतम राजाभोज भंडारा, ID: 28530
Ad: MM LIGHTTING (2543)
Find solutions in the manual
The ad is displayed on the page
current post: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से सम्मानित रक्तदाता:-प्रीतम राजाभोज भंडारा, ID: 28530
Ad: MM LIGHTTING (2543)
Find solutions in the manual
आपले राशी भविष्य
नवराष्ट्र कौल
[democracy id="2"]