सालेकसाः- (बाजीराव तरोणे) संपूर्ण जिल्हे मे शिक्षा को लेकर हर जिल्हा परिषद स्कूल शिक्षक को की बाट जोह रहा है , यही स्थिती साले कसा तहसील मे भी नजर आ रही है शिक्षा विभाग के पास हर गाव से अनेक निवेदन,मांग को लेकर शाला व्यवस्थापन समितीया पहूच रही है परंतु खाली हात लोटना पड रहा है जिससे कही ना कही बच्चो के शिक्षा के साथ खिलवाड होते नजर आ रहा है lऐसी स्थिती मे आखिर शाला व्यवस्थापन समिती, ग्रामीण क्या करे l इसी विषय को लेकर सालेकसा तहसील के ग्रामपंचायत दरबडा के सरपंच ने एक नई पहल सुरवात की है जिससे अब बच्चो को शिक्षा से वंचित नही रखा जा सकता l दरबड़ा जिल्हा परिषद स्कूल मे पहली से सातवी तक कक्षा है और 74 विद्यार्थि है जिसके लिये मात्र तिन शिक्षक स्कूल मे कार्यरत है फिर भी चार शिक्षको की वहा कमी थी जिसे बच्चो के शिक्षा के साथ खिलवाड हो रहा था स्थिती मे यहा के सरपंच तामिlकुमार टेंभरे ने अपनी खुद के मानधन से एक शिक्षक, त्याला व्यवस्थापन समिती के संयोग से एक शिक्षक , इसी स्कूल के सहाय्यक शिक्षक द्वारा एक शिक्षक, 15वा वित्त आयोग से एक शिक्षक का मानधन ऐसे कुल चार शिक्षककोको नियुक्त किया गया जिससे बच्चों को नियमित शिक्षा मिल पायेगी lयह समस्या संपूर्ण महाराष्ट्र मे होने के कारण कोई भी पालक नागरिक ,शालेय व्यवस्थापन समिती किसी के भी सहारे न रहकर खुद के गाव मे खुद की व्यवस्था करने का प्रयास करे l
तमिलकुमार टेंभरे
सरपंच ग्रामपंचायत दरबडा
