आमगांवः- गोरठा गाव गोंदिया मार्ग पर स्थित ग्राम गोरठा के भालेकर चौक में बोधिवृक्ष के निचे डॉ, बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति की और से 67 वा धम्मचक्र परिवर्तन दिवस समिति के अध्यक्ष पत्रकार इसुलाल भालेकर की अध्यक्षता में दि, 14 अक्टूबर 2023 को सुबह 9 बजे मनाया गया!
सभी उपस्थितोंने महाकारुनिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध के छायाचित्र को माल्यार्पण कर बुध्द वंदना, त्रिशरण, पंचशील का पठन किया!
इस अवसर पर ताराचंद साखरे , सुकदास भालेकर, भिमराव शहारे, विरेंद्र डोंगरे, भुपेश कुंभलवार, बारिकराव बडगे, नामदेव पाथोडे, प्रेमदास डोंगरे, किशनलाल बोड़णे, कुवरलाल खोब्रागड़े, अभिषेक खोब्रागड़े, प्रभात खोब्रागड़े, अमित शहारे, कुं, जिया कृणाल भालेकर, आदि उपस्थित थे!
संचालन – भुपेश कुंभलवार एवं आभार – भिमराव शहारे ने माना!
Author: Elgar Live News
Post Views: 92