Published:

गोंदिया में प्रापर्टी डीलर की दिनदहाडे हत्या

*4 आरोपी की गोदिया पुलीस द्वारा कुछ ही घंटे मे गिरफ्तारी.*
गोंदिया- जमीन खरीदी बिक्री के रूपयों के हिसाब को लेकर दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद में हथियार से लैस 4 बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर रविवार 9 जून की सुबह प्राण घातक हमला कर दिया इस हमले में गंभीर जख्मी महेश विजय दखने नामक प्रॉपर्टी डीलर की निजी अस्पताल में उपचार दौरान देर रात मौत हो गई , प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में 4 बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है इस कांड का पुलिस ने महज़ कुछ घंटों के अंदर खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें देवेंद्र उर्फ देवा तुकाराम कापसे (48 शिव मंदिर आंबाटोली,फुलचुर) सुरेंद्र हरिदास मटाले (32 , निवासी- शिवनीटोला, इंदिरानगर चिरचाड़बांध त. आमगांव ) मोरेश्वर चैतराम मटाले (26 , निवासी- मोहगांव सुपलीपार त.आमगांव) नरेश नारायण तरोने ( 38 , निवासी- आरटीओ ऑफिस निकट , गोंदिया ) को हिरासत में लिया गाया हैं ऐसी जानकारी आयोजित पत्र परिषद में देते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया रोहिणी बनकर ने बताया कि- हत्या की वजह पैसों का आपसी लेनदेन था , पकड़े गए आरोपी नरेश तरोने पर 7 जुर्म पहले से विभिन्न थानों भी दर्ज हैं , देवेंद्र कापसे पर 324 का गुनाह 2017 में दर्ज है तथा मृतक पर 2023 में 420 का गुनाह दर्ज है।
आरोपियों और मृतक के बीच लेनदेन कितनी रकम को लेकर थी इस बाबत पूछताछ की जा रही है फिलहाल आरोपियों को कोर्ट से 15 जून तक पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है उनसे पूछताछ की जा रही है , हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।
बताते है कि रविवार 9 जून की सुबह 9:45 से 10:00 के बीच गोंदिया शहर के पतंगा चौक से तिरोड़ा बायपास रोड इलाके के किसान चौक ( छोटा गोंदिया ) में साजिश के तहत अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पर हमला किया था , बताया जाता है की प्रॉपर्टी डीलर अपने बजाज चेतक गाड़ी क्रमांक MH-35/ AV-9550 पर सवार होकर किसी आवश्यक काम के सिलसिले में जा रहा था तभी जानवी ऑटो रिपेयरिंग सेंटर बंद दुकान के सामने बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को घेर लिया और हथौड़े जैसे किसी औजार से उनके सिर के पिछले हिस्से पर दनादन वार किया गया जिससे प्रॉपर्टी डीलर महेश दखने यह लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।
घटनास्थल से आ रही चीख पुकार की आवाज सुनकर कुछ लोग दौड़े लेकिन हमलावर भाग चुके थे ,गंभीर जख्मी महेश दखने को दवाखाना ले जाने में किसी ने भी दिलचस्पी नही दिखाई बहुत दार बाद जखमी को डॉ. बाहेकर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। बहुत देर तक पड़े होने के कारण ओर अत्यधिक रक्त बह जाने से महेश दखने की स्थिति गंभीर और चिंताजनक होने से उसने रात 9:30 बजे उपचार दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने जानकारी देते बताया- मृतक- महेश दखने यह जमीन खरीदने और बेचने ( प्रॉपर्टी दलाली ) का धंधा करता था , कभी-कभी किसी सौदे में दो-तीन प्रॉपर्टी ब्रोकर मिलकर काम करते हैं , पार्टी से पैसा मिला लेकिन आपस में पैसे का हिसाब नहीं हुआ था इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में ठनक गई थी जिसका अंजाम हत्या के रूप में सामने आया है। बहरहाल मृतक की पत्नी फरियादी सौ. कामिनी महेश दखने ( 34 , तुकडोजी नगर चुलोद रोड छोटा गोंदिया ) की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 302 एवं अन्य धाराओं में जुर्म दर्ज किया गया हैं।
मामले के आगे की जांच थाना प्रभारी चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक मंगेश वानखेड़े कर रहे हैं ।
जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा , उप विभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर के मार्गदर्शन व शहर थाना प्रभारी चंद्रकांत सूर्यवंशी के नेतृत्व में पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को महज कुछ ही घंटे के भीतर सुलझाया ।
आरोपियों को सलाखों तक पहुंचने में सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम , संजय पांढरे , पुलिस उप निरीक्षक सोंदाने , चन्नावार , घनश्याम थेर , पुलिस हवलदार जागेश्वर उईके , सुदेश टेंभरे , कंवलपाल सिंग भाटिया , निशिकांत लौंदासे , दीपक रहांगडाले , सतीश शिंदे , प्रमोद चौहान , रीना चौहान , श्याम कुमार कोरे , संतोष भेंडारकर , पुलिस सिपाही दिनेश बिसेन , मुकेश रावते, सुभाष सोनवाने , कुणाल बारेवार
आदि ने सहकार्य किया।

गोंदिया: रूपयों के लेनदेन में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या , 4 गिरफ्तार

Elgar Live News
Author: Elgar Live News

Leave a Comment

Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: गोंदिया में प्रापर्टी डीलर की दिनदहाडे हत्या, ID: 30082

Ad: MM LIGHTTING (2543)





Find solutions in the manual

आपले राशी भविष्य

नवराष्ट्र कौल

[democracy id="2"]

थेट क्रिकेट स्कोअर